प्राप्त समाचार के अनुसार विवेक सैनी निवासी मनव्वरपुर कलां थाना मन्सूरपुर, मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया गया था कि अज्ञात व्यक्ति साइबर ठग द्वारा फोन करके उससे सम्पर्क किया गया और रम्मी रायल एप्प के माध्यम से 16500 रुपये स्थानान्तरित करा लिए गये हैं। साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए रम्मी रायल को फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा 16500 रूपये की सम्पूर्ण धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराया गया। इसी प्रकार अंशिका जैन निवासी प्रेमपुरी थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि एक अज्ञात साइबर ठग द्वारा परिचित बनकर उनसे सम्पर्क किया गया और फोन पे के माध्यम से 35,000 रुपये धोखाधडी से उनके अकाउंट से स्थानान्तरित कराकर उनको आर्थिक क्षति पहुंचाई गई है। महिला पीड़िता की शिकायत मिलने के बाद साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए फोन पे तथा पेटीएम को फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा 35 हजार रूपये की सम्पूर्ण धनराशि को आवेदिका के खाते में वापस कराया गया। आवेदकों द्वारा साईबर हेल्प सेन्टर द्वारा की गयी तत्काल कार्यवाही के लिए धन्यवाद दिया गया।
</a