मुजफ्फरनगर। मां शाकंभरी विश्वविद्यालय सहारनपुर की तीन मेरिट में प्रवेश से वंचित रह गए अभ्यर्थियों के लिए ओपन मेरिट जारी की जाएगी। यह पहली ओपन मेरिट 24 सितंबर को जारी की जाएगी। कॉलेज वरीयता सूची के आधार पर 28 और 29 सितंबर को प्रवेश देंगे।

सहारनपुर विवि के प्रवेश समन्वयक एवं चौधरी छोटूराम डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ. नरेश मलिक ने बताया कि तीसरी मेरिट की प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने प्रवेश के लिए पंजीकरण कराया है, लेकिन अभी तक प्रवेश नहीं लिया है, ऐसे अभ्यर्थियों के लिए ओपन मेरिट जारी की जाएगी।

विवि 24 सितंबर को महाविद्यालय वार पंजीकृत अप्रवेशित अभ्यर्थियों की सूची जारी करेगा। इसके बाद अभ्यर्थी अपनी लॉगिन आईडी से ऑफर लेटर 26 सितंबर तक डाउनलोड कर चयनित महाविद्यालयों में जमा करा सकेंगे। इसके बाद महाविद्यालय रिक्त सीटों के हिसाब से अपनी वरीयता सूची बनाकर 28 और 29 सितंबर को अभ्यर्थियों को प्रवेश देंगे। यही नहीं महाविद्यालयों को 29 सितंबर तक यह प्रवेश विवि की वेबसाइट पर कंफर्म करने होंगे।

विवि अब तक प्रवेश के लिए तीन मेरिट जारी कर चुकी है। तीसरी मेरिट की प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। पंजीकरण कराने के बावजूद प्रवेश से वंचित रह गए अभ्यर्थियों के लिए विवि अब ओपन मेरिट जारी करेगा।