प्रयागराज। महाकुंभ के मौके पर प्रयागराज एयरपोर्ट में हवाई यात्रियों की आवाजाही का कीर्तिमान बन गया है। महज सात दिन में ही यहां 30 हजार से ज्यादा यात्रियों का आवागमन हुआ। प्रयागराज एयरपोर्ट केे निर्माण के बाद यह किसी भी एक सप्ताह में अब तक की सर्वाधिक यात्रियों की संख्या है। खास बात यह रही कि बीते सात दिन में यहां रिकार्ड 226 विमानों की आवाजाही हुई।
महाकुंभ मेले का आगाज 13 जनवरी से हुआ है। मेला शुरू होने के साथ ही यात्रियों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी होनी शुरू हो गई है। बीते एक सप्ताह के दौरान एक दिन में सर्वाधिक यात्रियों की आवाजाही का भी कीर्तिमान बना है। 14 जनवरी को महाकुंभ के पहले अमृत स्नान मकर संक्रांति के अवसर पर एक ही दिन में 5250 यात्रियों का 38 विमानों से आवागमन हुआ। एक जनवरी 2019 से शुरू हुए प्रयागराज एयरपोर्ट में यह पहला मौका है जब 14 जनवरी को एक ही दिन में पांच हजार से अधिक यात्रियों का आवागमन हुआ।
इसी तरह अब 13 जनवरी से 19 जनवरी के बीच मात्र एक सप्ताह में रिकार्ड 30172 यात्रियों की आवाजाही हुई, जबकि बीते दस दिन में यहां 39110 यात्रियों का आवागमन हो चुका है। एयरपोर्ट प्रशासन का मानना है तमाम शहरों से सीधा हवाई संपर्क होने की वजह से जिस तरह से यात्रियों की संख्या बढ़ी है, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि इस माह हवाई यात्रियों का ग्राफ 80 हजार के आंकड़े को पार कर सकता है। यहां सर्वाधिक यात्रियों की आवाजाही मई 23 में हुई थी। तब तकरीबन 63 हजार ने हवाई सफर किया था।
बीते सात दिन में इस तरह से बढ़ा ग्राफ
तिथि : विमानों की संख्या : यात्रियों की संख्या
19 जनवरी : 30 : 4006
18 जनवरी : 30 : 4317
17 जनवरी : 30 : 3885
16 जनवरी : 30 : 3861
15 जनवरी : 34 : 4551
14 जनवरी : 38 : 5250
13 जनवरी : 34 : 4252