मुजफ्फरनगर। जनपद में जानसठ थानाक्षेत्र के गांव तिसंग में नाली के विवाद को लेकर पड़ोसियों ने लाठी-डंडों से मारपीट कर ग्रामीण की हत्या कर दी। मृतक के पुत्र ने पिता, पुत्र व बेटी के खिलाफ हत्या की तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानसठ कोतवाली क्षेत्र के गांव तिसंग में सतेंद्र पुत्र चंद्रभान का घेर गांव के राजकुमार सैनी(35) पुत्र मुखत्यारे के घर के बराबर में स्थित है। सोमवार की सुबह नाली के विवाद को लेकर सतेंद्र के परिवार के लोगों और राजकुमार सैनी के बीच कहासुनी हो गई थी। जिसको लेकर सतेंद्र व उसके लड़के कपिल तथा बेटी सिंधू ने लाठी-डंडों, ईंटों और लोहे के तसले से हमला कर मारपीट करते हुए राजकुमार को गंभीर रूप से घायल कर दिया।
आरोपी राजकुमार को मरा समझ कर मौके से फरार हो गए। परिजन घायल राजकुमार को लेकर जानसठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचे। जहां पर चिकित्सकों ने राजकुमार को मृत घोषित कर दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक राजकुमार के पुत्र अंकुर ने गांव निवासी सतेंद्र पुत्र चंद्रभान उसके लड़के कपिल तथा लड़की सिंधू के खिलाफ थाने में हत्या की तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।