प्रयागराज। प्रयागराज में महाकुंभ में शास्त्री ब्रिज के नीचे पंडाल में भीषण आग लग गई। सैकड़ों फीट ऊपर काला धुआं उठ रहा है। जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। पुल के ऊपर ट्रैफिक रोका गया है। तेजी से आग फैल रही है। कई फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस घटनास्थल के लिए रवाना हुई है। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। आग की घटना के बाद हॉस्पिटल में तैयारी पूरी की गई है।

जानकारी के अनुसार, महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर-19 में पांटून पुल 12 स्थित अखिल भारतीय धर्म संघ श्रीकरपात्री धाम वाराणसी के शिविर में आग लगी है। कैंपों में रखे एलपीजी सिलेंडर भी आग की चपेट में हैं। रुक-रुककर सिलेंडर फट रहे हैं। घटना में पचास से ज्यादा कैंप आग की चपेट में हैं। आग में सैकड़ों लोगों के फंसे होने की आशंका है। आग सेक्टर 20 की तरफ बढ़ रही है। गीता प्रेस भी आग की चपेट में है।