सहारनपुर।  बड़गांव के गांव नन्हेड़ा खुर्द के समीप हिंडन नदी में गोवंश के पांच सिर उतराते मिलने पर ग्रामीणों ने जमकर विरोध जताया। गोरक्षा दल और हिंदू संगठनों ने मिलकर पांचों सिर को महाराणा प्रताप चौक पर रखकर करीब डेढ़ घंटा जाम लगाया। चेतावनी दी कि यदि रविवार सुबह नौ बजे तक गोवंश के हत्यारे नहीं पकड़े गए तो दोपहर के समय महापंचायत होगी।

शनिवार दोपहर के समय गांव नन्हेड़ा खुर्द के समीप बह रही हिंडन नदी में गोवंश के तीन सिर पानी में उतराते मिले। ग्रामीणों ने उन्हें बाहर निकाला और करीब डेढ़ बजे बड़गांव में महाराणा प्रताप चौक पर रखकर जाम लगा दिया। पता चलने पर गोरक्षा दल और अन्य हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता भी पहुंच गए। थोड़ी ही देर बाद पता चला कि दो सिर और नदी में आए हैं। ग्रामीण उन्हें भी उठाकर ले आए और पांचों को सड़क पर रखकर जमकर नारेबाजी की।

पुलिस भी मौके पर पहुंची, जिस पर ग्रामीणों ने कहा कि गोवंश का कटान कर उनके सिर नदी में फेंके जा रहे हैं। भीड़ ने नदी के तट पर बसे दूसरे समुदाय के लोगों पर गोवंश की हत्या करने की आशंका जताई। आरोप था कि मंगलवार को भी गोवंश का सिर नदी में मिला था, जिसमें कोई कार्रवाई नहीं हुई। सीओ शशिप्रकाश शर्मा और एसडीएम युवराज सिंह भी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि जल्दी ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। आश्वासन के बाद पांचों सिर को दफना गया।

गोरक्षा दल व हिंदू संगठन के लोगों ने तीन बजे जाम खोला, साथ ही चेतावनी दी कि यदि रविवार सुबह नौ बजे तक गोवंश की हत्या करने वालों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो बड़गांव में दोपहर के समय महापंचायत होगी। इस संबंध में एसडीएम को ज्ञापन भी दिया गया।

महाराणा प्रताप चौक पर जाम लगने से नानौता-बड़गांव-देवबंद मार्ग पर वाहनों का आवागमन बाधित हो गया। दूर-दूर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। कुछ वाहन दूसरे रास्तों से निकले, जबकि अधिकतर डेढ़ घंटे तक जाम में फंसे रहे।