प्रयागराज। अब तक महाकुंभ 2025 की शुरुआत और पहले ‘अमृत स्नान’ के दिन संगम क्षेत्र में लगभग एक करोड़ श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई है। संगम पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार जारी है। वहां पुलिस के जवान मौजूद हैं, ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है। सुरक्षा के लिए अंडरवॉटर ड्रोन का भी इस्तेमाल किया गया है। अभी तक हमें प्रयागराज क्षेत्र एवं प्रदेश में किसी अप्रिय घटना घटित होने की कोई सूचना नहीं मिली है।’
डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा, ”हमारे सभी वरिष्ठ अधिकारी और सीएमओ कार्यालय स्थिति पर नजर रख रहे हैं। सड़क मार्ग से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए परिवहन विभाग द्वारा की गई सभी व्यवस्थाएं भी सुचारू रूप से चल रही हैं। प्रयागराज की ओर जाने वाली सभी सड़कों पर यातायात के प्रवाह में कोई बाधा नहीं है। आज की व्यवस्थाओं में जो कमियां हमें दिखेंगी, उन्हें कल के अमृत स्नान के लिए सुधारने का प्रयास किया जाएगा।”