मेरठ। करोड़पतियों के शौक को मात देने वाला मन्नू कबाड़ी एक बार फिर से सुर्खियों में आया है। पुलिस ने हाल ही में उसकी 1.10 करोड़ की संपत्ति कुर्क की है। पुलिस ने बताया कि मन्नू ने मुंडाली क्षेत्र के कुंढ़ला गांव में तीन हजार गज का प्लाट खरीदा था। पुलिस ने पहले मुनादी कराई और फिर प्रशासन का आदेश प्लाट की दीवार पर चस्पा करा दिया। कबाड़ी पर गैंगस्टर 14(ए) के तहत यह कार्रवाई की गई है।
पुलिस ने मन्नू को भेजा था जेल
भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल कई बार सोतीगंज में चोरी और लूट के वाहन कटने के मामले को संसद में उठा चुके हैं। एक साल पहले सांसद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखकर सोतीगंज के कई कबाड़ियों के नाम लिखकर भेजे थे। इस पर मेरठ पुलिस की काफी किरकिरी हुई थी। सदर बाजार के तत्कालीन थानाध्यक्ष दिनेश चंद ने मन्नू कबाड़ी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। तभी से मन्नू जेल में बंद है। मन्नू के आलीशान मकान को देखकर पुलिस भी हैरान रह गई थी।
मन्नू के घर का नजारा देख हैरान रह गए थे अफसर
मेरठ के सोतीगंज में लूट व चोरी की बाइक काटकर मन्नू कबाड़ी ने अकूत संपत्ति अर्जित की है। उसका रहन-सहन और ठाठ बड़े-बड़े रईसों को मात देते हैं। सोतीगंज स्थित मन्नू के घर में सारा सामान ब्रांडेड लगा था। बाथरूम तक में ब्रांडेड सामान लगाकर उस पर लाखों रुपये खर्च किए गए। यह सब देख कर अंदाजा लगाया गया था कि उसका काम कबाड़ी का है लेकिन, शौक के मामले में वह शहर के अन्य करोड़पतियों से बिल्कुल भी पीछे नहीं है।
ये हाल तो एक मकान का है। मन्नू ने शहर में तीन और भी मकान बनवाए हैं। दूसरा मकान भी सोतीगंज में ही है। बताया जाता है कि इनकी साज-सज्जा पर भी लाखों रुपये खर्च किए गए। इन मकानों में ब्रांडेड सामान लगाया गया है। इन मकानों के अलावा वह अन्य बेशकीमती जमीनों का मालिक भी है। यही नहीं, उसके पास बसें भी हैं, जिनमें 22 अनुबंधित बताई गई थी। जाहिर है कि इसके लिए उसने पैसे खर्च किए होंगे और अपने संबंधों का इस्तेमाल किया होगा।
मन्नू के ठाठ-बाट देखकर आम लोग भी अंदाजा लगा सकते हैं कि उसने चोरी और लूट की कितनी बाइकें काटी होंगी। पुलिस का मानना है कि राहुल काला, शोएब उर्फ शीला, हाजी गल्ला, इकबाल और गद्दू समेत कई कबाड़ी सोतीगंज के काले धंधे से ही अमीर बने हैं।
अब हुई ये बड़ी कार्रवाई
सदर बाजार पुलिस ने सोतीगंज के मन्नू उर्फ मुईनुद्दीन कबाड़ी की 1.10 करोड़ की संपत्ति कुर्क की है। पुलिस ने सोतीगंज में चोरी और लूट के वाहन काटने वाले कबाड़ियों की सूची बनाई है, लेकिन दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज होने के बावजूद भी इन कबाड़ियों पर कार्रवाई नहीं की जा रही थी क्योंकि कई कबाड़ियों से पुलिस की दोस्ती थी। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने पहले अवैध काम करने वाले पुलिसकर्मियों को हटाकर लाइन में भेजा और अब कबाड़ियों पर कार्रवाई शुरू कराई। कई दिनों से पुलिस कबाड़ियों के यहां दबिश दे रही थी। वहीं बीते शुक्रवार को सदर बाजार पुलिस ढोल बाजे लेकर मुंडाली के कुंढला गांव में पहुंची और यहां संपत्ति कुर्क की।
बताया गया कि दूध की डेयरी की आड़ में प्लांट में चोरी के वाहन काटने का काम चलता था। पुलिस का दावा है कि मन्नू ने चोरी और लूट के वाहन सोतीगंज में काटकर अवैध तरीके से करोड़ों रुपये की संपत्ति अर्जित की है। कुर्क संपत्ति में प्लाट (कीमत करीब 95 लाख), अनुबंधित बस (10 लाख), बाइक (75 हजार), स्कूटी (65 हजार) शामिल है। पुलिस की लिखा पढ़ी में बताया गया है कि यह कार्रवाई करीब दो माह से चल रही थी। मन्नू उर्फ मुईनुद्दीन के बाद चोरी और लूट के वाहन काटने वाले अन्य कबाड़ियों पर पुलिस शिकंजा कसेगी। अवैध तरीके से अर्जित की संपत्ति की जांच हो रही है। सोतीगंज के अन्य कबाड़ियों की भी जांच चल रही है।