सहारनपुर। जनपद के नकुड़ कस्बा अंबेहटा के गांव कैंडल में विवाहिता ने दहेज प्रताड़ना से तंग होकर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। मृतका के भाई ने पति, सास, ससुर सहित छह के विरुद्ध दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज करायी है। गांव भैरमऊ निवासी रवि कुमार पुत्र मोहकम ने कोतवाली में दर्ज करायी रिपोर्ट में बताया कि उसकी बहन मोनी(24) की शादी करीब दो वर्ष पूर्व थाना क्षेत्र के गांव कैंडल निवासी सचिन पुत्र मांगेराम के साथ हुई थी। शादी में उन्होंने अपनी हैसियत से बढ़कर दान दहेज दिया था।

आरोप लगाया कि शादी के कुछ दिन बाद ही ससुराल वाले उसकी बहन को तरह-तरह की मांग कर प्रताड़ित करने लगे। बताया कि उन्होंने बहन की खुशी के लिए कईं बार रुपये भी दिए, परंतु ससुराल वालों की मांग बढ़ती चली गई। पीड़ित भाई ने बताया कि गत तीन जुलाई की शाम को उसकी मोनी ने रोते हुए बताया कि उसकी ससुराल वाले एक लाख रुपये की मांग कर रहे हैं तथा मांग पूरी न होने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

बताया कि इसके अगले दिन चार जुलाई की शाम करीब सात बजे किसी ने फोन पर मोनी की माैत हो जाने की सूचना दी तो वह तुरंत ही गांव कैंडल पहुंचे। जहां उसकी बहन मृत पड़ी थी। मृतका के भाई ने पति सचिन, ससुर मांगेराम, सास मुन्नी, जेठ बिरम व जेठानी मीनाक्षी के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। सीओ एसएन वैभव पांडेय ने बताया कि मृतका की गर्दन पर निशान मिले हैं, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर स्थिति साफ हो सकेगी।

मृतका के पति व ससुर को हिरासत मे ले लिया गया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। मृतका की एक नौ माह की दूधमुंही बच्ची है।