मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जिले में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वहीं मामला सामने आया है कि महिला के आत्महत्या करने के दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। इसके बाद पुलिस हरकत में आ गई।
छपार थाना क्षेत्र के गांव दतियाना में विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसका शव ससुराल के एक कमरे में पड़ा मिला। हत्या की आशंका जता रहे मायकेवालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। उधर, महिला की सास और ससुर को हिरासत में ले लिया गया है, जबकि पति समेत अन्य लोग फरार हो गए। इस मामले में दहेज हत्या का मुदकमा दर्ज कर लिया गया है।
शाहपुर क्षेत्र के गांव पलड़ी निवासी कोमल (25 वर्ष) की शादी डेढ़ साल पूर्व गांव दतियाना निवासी आशीष के साथ हुई थी। दंपती को आठ माह की बच्ची भी है। रविवार शाम पांच बजे कोमल ससुराल के एक कमरे में अचेतावस्था में पड़ी मिली। किसी ग्रामीण की सूचना पर उसके मायके वाले दतियाना पहुंचे और एक डॉक्टर को दिखाया, जिसने विवाहिता को मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ेंः यूपीः सिपाही ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप, जांच में जुटे अफसर
इसके बाद मायकेवालों की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। परिजनों ने विवाहिता की हत्या की आशंका जताई, जिस पर पुलिस ने शव मोर्चरी भेज दिया। पुलिस ने मौके पर मौजूद महिला के ससुर और सास को हिरासत में ले लिया है।
एसएसपी अभिषेक यादव का कहना है कि इस मामले में दहेज का मुदकमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि वीडियो वाली बात भी सामने आई है। सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।