भोपा। विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके वालों ने हंगामा करते हुए पति सहित सास, ससुर पर जहर देकर मारने का आरोप लगाया है। सीओ, नायब तहसीलदार, प्रभारी निरीक्षक मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे परिजनों को शांत कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया था। पति, ससुर, सास के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
थाना क्षेत्र के गांव वजीराबाद में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद मौके पर पहुंचे मायके वालों ने जमकर हंगामा किया। मृतका के पिता छपार के परई निवासी बबलू ने पुलिस को बताया कि उसने बेटी अंजलि (24) की शादी लगभग तीन वर्ष पूर्व भोपा थाना क्षेत्र के गांव वजीराबाद निवासी शुभम के साथ की थी। शादी के कुछ दिनों बाद से ही पति सहित ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज की मांग करते चले आ रहे थे। तीन दिन पूर्व उसकी बेटी अंजली उनके यहां आई हुई थी।

बुधवार सुबह पति बबलू भी उनके घर पहुंच गया और भविष्य में परेशान न करने का दावा देते हुए वह अंजलि को अपने घर ले आया। आरोप है कि बुधवार रात पति शुभम, ससुर आनंद, सास सुमन ने जबरन जहर देकर अंजलि की हत्या कर दी है। सूचना मिलते ही सीओ भोपा देववृत्त वाजपेई, नायब तहसीलदार, थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव शर्मा मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे लोगो को शांत किया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया था। मृतका अंजलि को दो वर्ष की बेटी है। पिता बबलू दर्जनों ग्रामीणों के साथ थाने पर पहुंचा। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण की जानकारी हो सकेगी।