मुजफ्फरनगर। हरियाणा के जिला सोनीपत के गांव दतौली निवासी सूरजभान ने रविवार को भोपा थाने पर प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसकी बेटी सोनिया (27) की शादी 13 जून 2020 में भोपा थाना क्षेत्र के गांव कासमपुरा निवासी रामपाल के साथ हुई थी। उसका पति रामपाल अक्सर उसके साथ छोटी-छोटी बात पर झगड़ता रहता था और उसे अकारण परेशान भी करता था। आरोप है कि इसी के चलते उसके पति ने उसे जहर देकर उसकी हत्या कर दी है। मृतका के पिता की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पुलिस ने मामले मे रिपोर्ट दर्ज करते हुए आगे की कार्यवाही भी शुरू कर दी है। महिला का आठ माह का एक बच्चा भी है।
Home उत्तर प्रदेश मुज़फ्फरनगर मुजफ्फरनगर में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पिता ने लगाया हत्या...