मुजफ्फरनगर। ककरौली क्षेत्र के गांव खेड़ी फिरोजाबाद में विवाहिता की फांसी लगाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए पिता ने पति और ससुरालजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

भोपा थाना क्षेत्र के गांव मोरना निवासी नफीस अंसारी ने ककरौली थाने पर तहरीर देकर बताया कि तीन वर्ष पूर्व उसकी बेटी गुलशाना की शादी खेड़ी फिरोजाबाद में शहजाद से हुई थी। शादी के बाद से ही अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर पति, ससुर सलीम, ननद गुलफरोज व रौनक आये दिन गुलशाना के साथ मारपीट करते रहते थे। ससुरालजन गुलशाना को मारपीट कर मायके में छोड़ गए थे। रविवार को ससुरालजन अपनी गलती मानकर गुलशाना को ले गए थे। मंगलवार को मायकावालों को जानकारी मिली कि ससुरालियों ने मारपीट कर गुलशाना की फांसी लगाकर हत्या कर दी है। वारदात के बाद आरोपी घर से फरार हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका अपने पीछे दो वर्षीय पुत्री इनाया व चार माह के बेटे अर्श को छोड़ गई। थानाध्यक्ष सुनील कसाना ने बताया कि पिता की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।