मुजफ्फरनगर। शाहपुर क्षेत्र के गांव काकड़ा निवासी सीआरपीएफ में असम में तैनात अर्धसैनिक अनुज की पत्नी ने शनिवार की सुबह अपने कमरें में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर पँहुची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। मृतका के भाई ने थाने पर मृतका के पति, सास, ससुर व देवर पर दहेज की मांग पूरी ना होने के कारण हत्या करने की तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सूचना मिलते ही मृतका का पति गांव काकड़ा के लिए रवाना हो गया है।
गांव काकड़ा निवासी चन्दकिरन का पुत्र अनुज सीआरपीएफ में असम में तैनात है। उसकी शादी 10 फरवरी 2019 को सहारनपुर के उमरी मजमात गांव निवासी गुड्डन पुत्री रामकुमार के साथ हुई थी। शनिवार की सुबह अनुज के परिजनों के अनुसार वे जंगल मे गए हुए थे घर पर उनकी पुत्रवधु 26 वर्षीय गुड्डन अकेली थी जब वे वापस आये तो उनकी पुत्रवधू ने फांसी लगाकर आत्महत्या की हुई थी। शोर शराबा सुनकर पड़ोसी भी आगये तथा घटना की सूचना पुलिस व उसके मायके में दी। सूचना पर पँहुचे थाना प्रभारी संजीव कुमार ने घटना की सूचना आलाधिकारियों को दी। सीओ बुढाना अजय गौतम मौके पर पँहुचे व पूरी जानकारी लेने के बाद पुलिस ने शव को पीएम को भेजा।
गांव काकडा पँहुचे गुड्डन के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज की मांग पूरी ना कर पाने के कारण हत्या करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। मृतका के भाई अनुज पुत्र रामकुमार ने मृतका की सास ईश्वरी, ससुर चन्दकिरन पति अनुज व देवर अजय के विरुद्ध दहेज के कारण प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतका का पति अनुज सूचना मिलते ही गांव के लिए रवाना हो गया है। शादी के दो साल बाद भी अभी तक उनके पास कोई संतान नही थी।