मुजफ्फरनगर। जनपद के कस्बा खतौली के मौहल्ला इस्लामनगर में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। विवाहिता की मौत की सूचना पर कोतवाल सहित सीओ ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल की गहनता से जांच पड़ताल की। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। उधर मामले की जानकारी होने पर विवाहिता के परिजन भी उसकी ससुराल पहुचें जहा परिजनों ने पुलिस के सामने ही विवाहिता की ससुराल वालों पर अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी नही होने पर उसका हत्या का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। पुलिस ने बामुश्किल आक्रोशित परिजनों को शांत कर विवाहिता की माता की तहरीर पर उसकी सास, पति, ससुर, व ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पति व ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। जिनसे पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही थी। वही विवाहिता की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ था।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव आदमपुर निवासी 20 वर्षीय सन्नो का विवाह दो साल पूर्व खतौली थाना क्षेत्र में स्थित मौहल्ला इस्लामनगर निवासी शावेज पुत्र मुस्तकीम के साथ हुआ था। शावेज नगर के आसपास के क्षेत्रों में जाकर कपड़े की फेरी करने का काम करता है। रविवार की देर शाम सन्नों की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की सूचना कोतवाली पुलिस को मिली। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की सूचना पर कोतवाल एचएन सिंह व सीओ आशीष प्रताप सिंह भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घटना स्थल का मौका मुआयना किया। जिसके बाद पुलिस ने मृतक विवाहिता के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। पुलिस ने विवाहिता के परिजनों को मामले सूचना दी। जिसके विवाहिता के परिजन रात्रि में ही आनन फानन में मौके पर पहुचें और पुलिस के सामने ही जमकर हंगामा किया। पीड़ित परिजनों ने आरोप लगाया कि विवाहिता सन्नो को उसके ससुराल वाले व पति शावेज शादी के बाद से अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए उसके साथ आये दिन मारपीट करते थे। उक्त मामले की जानकारी सन्नो ने उन्हें भी दी थी। जिसके बाद विवाहिता के परिजनों ने सन्नो के ससुराल पहुचकर उन्हें समझाने के कई बार प्रयास किये मगर विवाहिता की ससुराल वाले नही माने और अतिरिक्त दहेज की मांग पर उसकी साथ मारपीट करते रहे। परिजनों का आरोप है, रविवार की रात्रि भी विवाहिता सन्नो के पति शावेज व उसके ससुराल वालों ने विवाहिता की साथ मारपीट की और उसे फांसी के फंदे पर झुलाकर उसकी हत्या कर दी, वही हंगामा कर रहे आक्रोशित परिजनों को पुलिस ने बमुश्किल शांत किया। जिसके बाद विवाहिता के परिजनों ने कोतवाली पहुचकर विवाहिता सन्नो के पति शावेज, सास नसरीन, ससुर, मुस्तकीम, ननद अलीना के खिलाफ तहरीर देकर पुलिस से आरोपितों पर कड़ी कार्यवाही किये जाने की मांग की मांग की पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवाहिता के पति शावेज, व सास को गिरफ्तार कर उनसे मामले में कड़ी पूछताछ कर रही है। उधर विवाहिता की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ था। पुलिस हत्या या आत्महत्या के मामले में उलझी है। कोतवाल एच एन सिंह ने बताया कि विवाहिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में स्थिति साफ होगी। वही मौहल्ले में चर्चा थी। कि विवाहिता सन्नो का अपनी ससुराल में विवाद चल रहा था।
अभी-अभीः मुजफ्फरनगर व बिजनौर के किसानों में खूनी संघर्ष, दो की गोली मारकर हत्या, मचा हडकंप, फोर्स के साथ पहुंचे एसपी, देखें तस्वीरें #muzaffarnagar #bijnor
https://t.co/DcMiFZXK85— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) January 25, 2021