मुजफ्फरनगर। शहीदे आजम सरदार भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु के शहीदी दिवस पर समर्पित युवा समिति एवं समर्पित महिला शक्ति द्वारा एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

समिति के ब्लड कोऑर्डिनेटर यश अनेजा ने बताया कि युवाओं के प्रेरणास्रोत शहीदे आजम भगत सिंह के बलिदान दिवस 23 मार्च से 1 दिन पूर्व एस डी मार्किट में स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में यह रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। इसमें भारी संख्या में रक्तवीरांगना एवं रक्त वीर शहीद-ए-आजम को अपनी रक्तांजली से नमन करेंगे। समिति के रक्त संयोजक सौरभ मित्तल ने बताया कि इस बार रेड क्रॉस सोसायटी दिल्ली एवं जिला अस्पताल मुजफ्फरनगर की मेडिकल टीम के माध्यम से रक्तदान शिविर संपन्न होगा। रक्तदान शिविर को लेकर युवाओं में खासा जोश है एवं वह बढ़-चढ़कर अपना नाम रजिस्टर्ड करा रहे है। समर्पित युवा अमित पटपटिया ने सभी से रक्तदान की अपील की है।