मुज़फ्फरनगर: मीरापुर उपचुनाव में बंपर वोटो से जीतकर विधायक MLA बनी भाजपा-रालोद प्रत्याशी मिथलेश पाल ने लखनऊ पहुंचकर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है। उन्होंने इस दौरान क्षेत्र की समस्याओं से भी मुख्यमंत्री का अवगत कराया। मोरना शुगर मिल के विस्तारीकरण पर बात रखी। आज लखनऊ में ही मिथलेश पाल विधायक पद की शपथ ग्रहण करेंगी।
बेटी और पति के साथ की मुख्यमंत्री से मुलाकात मीरापुर विधायक मिथिलेश पाल ने गुरुवार को भाजपा नेता एवं पति अमरनाथ पाल व बेटी सुप्रिया पाल के साथ योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है।