शामली। सोशल मिडिया पर फैंडशिप कर मुजफफरनगर के युवक को दो मुंह वाला सांप दिलाने के नाम पर पीडित से थानाभवन निवासी आरोपियों ने एक लाख पैसठ हजार रूपयें ठग लिये। पीडित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
मुजफफरनगर के खालापार निवासी रिहान पुत्र दिलशाद ने थानाभवन थाने में तहरीर दी कि पीडित की फेसबुक आईडी पर थानाभवन निवासी आरोपी दो युवक मित्र है। आरोप है कि दोनो युवकों ने पीडित को दो मूहा सांप दिखाकर उसे बताया कि अगर इस दो मुहें सांप पर तन्त्र क्रिया करायी जाये तो उसके घर में पैसों की बरसात हो जायगी।
दोनो ने पीडित को दो मूहा सांप दिलाने के नाम पर पीडित से एक लाख पैसठ हजार रूपयें ठग लिये। कुछ माह इन्तजार करने के बाद भी जब सांप नही दिया गया तो पीडित ने अपने पैसें लौटाने के लिए कहा तो आरोपी जल्द देने का वायदा कर टिरकाते रहे। मामले का परिजनों को पता चला तो परिजनों ने तहकीकात की जिसमे पता चला कि आरोपी युवक इसी प्रकार से ठगी करते रहते है। परिजनों ने आरोपियों से पैसें न देने पर कार्यवाही की मांग की तो आरोपियों ने पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। पीडित ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। थाना प्रभारी प्रभाकर केन्तुरा ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है कार्यवाही की जायेगी।