
मुजफ्फरनगर। व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई स्वदेशी मुहिम के तहत पूरी तरह से देश में निर्मित स्मार्टफोन ’इनब्लॉक’ को लांच किया। खास बात यह है कि स्मार्टफोन में किसी भी चाईनीज उत्पाद का प्रयोग नहीं किया है। वहीं कंपनी का कहना है कि यदि वारंटी के दौरान फोन खराब हो जाता है, तो ग्राहक को नया फोन दिया जायेगा।
भारतीय मोबाइल कंपनी इनब्लॉक ने देश का पहला ब्लॉकचेन स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी द्वारा एक साथ तीन ब्लॉकचेन स्मार्टफोन बाजार में उतारे गये हैं। इनमें इनब्लॉक ई-10, ई-12 व ई-15 शामिल हैं। कंपनी का दावा है कि बाजार में उतारे गये किसी भी स्मार्टफोन में चाइनीज पार्ट्स का इस्तेमाल नहीं किया गया है। फेस चेन कंपनी द्वारा बनाये गये भारत के पहले ब्लॉकचेन स्मार्टफोन को लखनऊ स्थित ताज होटल में व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, विज्ञान एवं प्राद्यौगिकी मंत्री नीलिमा कटियार, कंपनी के फाउंडर दुर्गा प्रसाद त्रिपाठी ने लांच किया। मुख्य अतिथि मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आत्मनिर्भर भारत व स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की मुहिम अब अपने चरम शिखर की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि देश की जनता पीएम मोदी के अभियान ’वोकल फॉर लोकल’ का भरपूर समर्थन कर रही है।
व्यापारियों के उत्पीडन व भ्रष्टाचार के आरोप
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर नगर पालिका में चेयरमैन के 3 वर्ष का कार्यकाल पूरा किए जाने के बाद आज उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन ने पालिका पर व्यापारियों के उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के अध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे व्यापारियों ने आरोप लगाया कि व्यापारियों के किराए संबंधी उत्पीड़न के मामले को लेकर पालिका अध्यक्ष कोई कार्यवाही नहीं कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि पालिका मार्केट एसोसिएशन के संरक्षक विरेंद्र कुमार हुए राम प्रकाश साहनी की ओर से दिए गए पत्र में व्यापारियों की समस्याओं के बारे में बताया गया था। उन्होंने आरोप लगाया कि पालिका द्वारा जिस तरह से प्रीमियतं बढ़ाया गया है वह विधि सम्मत नहीं है । व्यापारियों ने आरोप लगाया कि मंडल आयुक्त द्वारा इस संबंध में दिए गए निर्देश के बावजूद पालिका द्वारा इस संबंध में कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है । संगठन के संरक्षक कृकृष्ण गोपाल मित्तल, विजेंद्र कुमार अरोड़ा तथा अध्यक्ष राकेश त्यागी व अन्य व्यापारी ओमप्रकाश गुप्ता, सेवा राम, प्रवीण जैन, मुकेश गुप्ता, अनिल सिंघल, भीम बालियान, हाजी जमील अंसारी, सरदार बलविंदर सिंह, पवन वर्मा, सुनील वर्मा, मोहम्मद भूरा कुरैशी आदि मौजूद रहे। उन्होंने पालिका में विभिन्न भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए इनकी जांच की मांग की।
धमाकेदार ख़बरें
