
मेरठ। प्रदेश के समाज कल्याण विभाग के राज्यमंत्री असीम अरुण शनिवार को मेरठ पहुंचे, इस दौरान मंत्री के समक्ष अपनी शिकायत लेकर पहुंची मुंडाली थाना क्षेत्र के गांव नगला कबूलपुर निवासी उर्मिला ने अपनी समस्या को रखते हुए पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाया। अपनी पीड़ा बताते हुए महिला मंत्री के समक्ष रो पड़ी। महिला को रोता देख मंत्री ने कहा कि अम्मा अब रोइए मत सरकार आपके साथ है और इंसाफ होगा।
इसके पहले मेरठ के सर्किट हाउस में पहुंचे समाज कल्याण विभाग के राज्यमंत्री असीम अरुण ने यहां पहले से मौजूद कई लोगों की समस्याओं को सुना और निदान के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। हालांकि मंत्री मात्र दस मिनट ही सर्किट हाउस में रुके और इसके बाद मुजफ्फरनगर के लिए रवाना हो गए। राज्य मंत्री असीम अरुण ने अधिकारियों से विभागीय योजनाओं की प्रगति को लेकर बातचीत की और सुधार के लिए निर्देशित किया।
इस दौरान सर्किट हाउस में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी पहुंचे और मंत्री का स्वागत करने और उनके साथ फोटो खिंचवाने को लेकर आपाधापी का माहौल भी बना रहा। मंत्री के समक्ष अपनी शिकायत लेकर पहुंची मुंडाली थाना क्षेत्र के गांव नगला कबूलपुर निवासी उर्मिला ने अपनी समस्या को रखते हुए पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाया। अपनी पीड़ा बताते हुए यह महिला मंत्री के समक्ष ही रो पड़ी। महिला को रोता देख मंत्री ने कहा कि अम्मा अब रोइए मत सरकार आपके साथ है और इंसाफ होगा।
मंत्री ने मौके पर मौजूद समाज कल्याण अधिकारी से शिकायत का संज्ञान लेकर समाधान कराने के लिए निर्देशित किया, साथ ही प्रकरण को लेकर अपने स्तर से एसएसपी से भी बात करने का आश्वासन दिया। कुछ देर सर्किट हाउस में रुकने के बाद मंत्री कार्यकर्ताओं के साथ मुजफ्फरनगर के लिए रवाना हो गए।
धमाकेदार ख़बरें
