मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत के नवनिर्वाचित 43 सदस्यों का बोर्ड आज शपथ ग्रहण के साथ ही वजूद में आ गया। जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल को जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. द्वारा भव्य समारोह में शपथ ग्रहण कराई गयी। डीएम के जाने के बाद विपक्षी सदस्यों ने समारोह में उचित सम्मान नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए भारी हंगामा कर दिया। उन्होंने विधायक उमेश मलिक और अन्य जनप्रतिनिधियों की हूटिंग करते हुए जमकर नारेबाजी की। यह देखकर सत्ता पक्ष के सदस्यों ने भी जमकर जवाब दिया। कार्यक्रम में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के आमने सामने आ जाने पर काफी देर तक हंगामा होता रहा।
मुजफ्फरनगर जिला पंचायत के शपथ ग्रहण में जमकर हंगामा, मंत्री संजीव बालियान के भाई ने लगाए जयंत चौधरी जिंदाबाद के नारे @jayantrld @RLDparty #Muzaffarnagar #BJP #RLD pic.twitter.com/5dZLfsmAYP
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) July 12, 2021
सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित चौ. चरण सिंह सभाकक्ष में जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल और नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। डीएम सेल्वा कुमारी जे. ने डा. वीरपाल निर्वाल को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए शपथ ग्रहण कराई और उनको बधाई देकर वहां से चली गई। इसके उपरांत डा. वीरपाल निर्वाल का स्वागत कार्यक्रम हुआ।
बाद में जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल ने सभी निर्वाचित 42 सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराई। शपथ के बाद जब कार्यक्रम आगे बढ़ा तो विपक्षी खेमे के सदस्य रालोद नेता अंकित बालियान ने कार्यक्रम में विपक्षी सदस्यों का अपमान होने का आरोप लगाते हुए अपनी नाराजगी प्रकट की और हंगामा शुरू कर दिया। अंकित बालियान के साथ ही उनकी ही पार्टी के निर्वाचित सदस्य इरशाद चौधरी ने भी खड़े होकर शपथ ग्रहण नहीं करने की बात कही और हंगामा करने लगे। इन लोगों ने कहा कि विपक्ष की अनदेखी करना सही नहीं है। अंकित बालियान ने कहा कि जिला पंचायत में अध्यक्ष को स्पष्ट नीति और निष्पक्ष सोच रखकर काम करना होगा। इसी बीच उमेश मलिक के बोलने पर विपक्ष के सदस्य उनकी हूटिंग करने लगे तो मामला और बिगड़ गया।
इस हूटिंग के जवाब में सत्ता पक्ष के सभी सदस्यों ने खड़े होकर विरोध किया। अंकित बालियान डायस पर चढ़ गये ओर नारेबाजी करने लगे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री डॉ0 संजीव बालियान के तहेरे भाई सहित विपक्षी जिला पंचायत सदस्यों ने जयंत चौधरी जिन्दाबाद के नारे लगाये तो सत्ता पक्ष के सदस्यों ने भारत माता का जयकारा कर जवाब दिया। इससे तनाव बन गया।