मुजफ्फरनगर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के दौरान एसएसपी अभिषेक यादव की टीम लगातार गुडवर्क कर रही है। अब मीरापुर में पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड करतेे हुए बड़ी संख्या मेें बने और अधबने हथियारों को बरामद करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त समाचार के अनुसार शुक्रवार को हाईवे पर किसानों का हल्ला बोल था तो गांवों में पचंायत चुनाव की तारीखों के ऐलान का शोर, ऐसे में एसएसपी अभिषेक यादव के नेतृत्व में मुजफ्फरनगर पुलिस हाईवे से गांव तक और गांव से जंगलों तक पूरी तरह से मुस्तैद नजर आयी। किसानों के प्रदर्शन के बीच ही थाना मीरापुर पुलिस द्वारा बड़ा गुडवर्क किया गया। पुलिस टीम द्वारा थाना प्रभारी के नेतृत्व में क्षेत्र में चलाई जा रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री को जब्त करते हुए 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त थाना मीरापुर पर पंजीकृत अभियोग क्राइम नम्बर-02/21 आईपीसी की धारा-380,457,411, क्राइम नम्बर-45/21 आईपीसी की धारा-307 और क्राइम नम्बर-47/21 आईपीसी की धारा-414 में वांछित अपराधी भी है।
इस सम्बंध में एसपी देहात आलोक कुमार श्रीवास्तव ने थाना मीरापुर पर पहुंचकर पत्रकारों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी के नेतृत्व में आज पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री को जब्त करने की कार्यवाही की गयी है। इस दौरान पुलिस ने शातिर अपराधी ओरंगजेब पुत्र इस्तकार निवासी रहमतनगर थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस टीम द्वारा 01 देसी रायफल 315 बोर। 04 बन्दूक देसी 12 बोर। 10 तमंचे (315 व 12 बोर)। 03 अधबने तमंचे (315 व 12 बोर)। 10 नाल, 12 ट्रैगर 02 आरी, 08 ब्लैड, 02 हथौडे, 03 रेती, 01 सिन्डासी, 01पेचकस, 02 छैनी, 01 ड्रिल मशीन, 06 स्प्रिंग, 02 सुम्मी, 20 रिपिट, 01 पंखा भट्टी (मशीन), 01 रेगमाल व अन्य उपकरण भी बरामद किये हैं।
इसके साथ ही आरोपी के पास से पुलिस टीम द्वारा 01 चोरी की गाडी आल्टो। लूट की वारदात के 1400 रुपये नगद भी बरामद किये हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त औरंगजेब उपरोक्त पर लूट, गैंगस्टर जैसी संगीन धाराओं में 01 दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं। उन्होंने पुलिस टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि जनपद में अवैध कारोबार करने वाले अपराधियों के लिए अभियान को और भी अधिक मुस्तैदी से चलाया जायेगा। इस दौरान सीओ जानसठ शकील अहमद भी मौजूद रहे।