मुजफ्फरनगर। जनपद के चरथावल थाना क्षेत्र में रामलीला देखने गए एक किशोर के साथ कुकर्म का मामला सामने आया है।
खबरों के अनुसार जनपद के चरथावल थाना क्षेत्र से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां रामलीला देखने पहुंचे एक मासूम किशोर के साथ एक युवक द्वारा कुकर्म की घटना कों अंजाम दिया गया।
पीड़ित किशोर के परिजनों का आरोप है कि बीती 11 अक्टूबर की रात्रि 10ः00 बजे किड्स हेवन स्कूल के पास से उस समय आरोपी युवक मासूम किशोर को अपने साथ स्कूटी पर बैठा कर ले गया जब मासूम किशोर स्कूल के पास हो रही रामलीला देखने के लिए गया था।
इस दौरान बहाने से आरोपी पीड़ित किशोर कों अपने साथ स्कूटी पर बहला फुसला कर ले जाकर कुकर्म की घटना कों अंजाम दें डाला। पीड़ित नाबालिक किशोर के परिजन अब चरथावल थाने में पहुंचकर आरोपी पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
पीड़ित पक्ष का आरोप है कि आरोपी सौरभ सिंगल उर्फ मनी के द्वारा कार्रवाई न करने एवं मामले को रफा-दफा कि बात कहते हुए लगातार धमकी दी जा रही है जिससे पीड़ित पक्ष में भय का माहौल व्याप्त हो रहा है।