
यूपी के महराजगंज जिले की नौतनवा पुलिस ने शनिवार को कौड़ीराम से एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कैशियर को रेप के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। नौतनवा पुलिस ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को नहीं दी। जब ये मामला अफसरों तक पहुंचा तो गिरफ्तारी में शामिल दरोगा और दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया।
कौड़ीराम कस्बे के बड़हलगंज रोड पर नरसिंह टॉवर में आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस गोल्ड लोन की शाखा है। इसमें सिद्धार्थनगर के उस्का क्षेत्र के बरदहा टोला, घुमैठा निवासी करन सिंह कैशियर हैं। शनिवार दिन में करीब साढ़े तीन बजे चार पहिया वाहन से तीन लोग बैंक पहुंचे। इनमें दो पुलिस की वर्दी में थे। करन से बातचीत के बाद तीनों उसे साथ ले जाने लगे।
ब्रांच मैनेजर राहुल सिंह ने डायल 112 पर सूचना दी जिसके बाद एसपी साउथ अरुण कुमार सिंह, एसओ गगहा के साथ मौके पर पहुंच गए। पता चला कि नौतनवा पुलिस रेप के मामले में करन को ले गई है। नौतनवा थाने के एसओ एसपी सिंह ने बताया कि स्थानीय पुलिस को सूचित न करने के कारण विवेचक एसआई विजय द्विवेदी व कांस्टेबल राधेश्याम एवं अजय को निलंबित कर दिया गया है।
धमाकेदार ख़बरें
