
मुजफ्फरनगर। चुनाव आयोग के निर्देश पर एक सप्ताह तक चले पुनरीक्षण अभियान में जिले में 8442 वोट बनवाने के लिए आवेदन आए हैं। 1475 वोट कटवाने और 196 में संशोधन के लिए आवेदन हुए हैं।
जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि जिले की सभी दस निकायों में बीएलओ के माध्यम से पुनरीक्षण का कार्यक्रम चलाया गया। एक सप्ताह तक चले अभियान में परिवर्धन के लिए 8442 और अपमार्जन के लिए 1475 आवेदन आए हैं। संशोधन के लिए 196 ने आवेदन किया है। जिले में मुजफ्फरनगर में सबसे ज्यादा 5333 और सिसौली में सबसे कम 76 आवेदन वोट बनवाने के लिए आए।
निकाय बढ़े वोट घटे वोट
मुजफ्फरनगर 5333 400
खतौली 1191 322
पुरकाजी 291 30
चरथावल 221 154
बुढाना 348 130
शाहपुर 200 57
सिसौली 76 46
जानसठ 426 219
मीरापुर 262 93
भौकरहेड़ी 94 24
योग 8442 1475
धमाकेदार ख़बरें
