मुजफ्फरनगर। जनपद में शुक्रवार को राष्ट्रीय लोकदल के विधायकों ने जिलाधिकारी से मुलाकात करते हुए जनपद के किसानों की समस्याओं से अवगत कराया। इसके साथ ही बुढ़ाना ब्लॉक प्रमुख की चल रही जांच के मामले में भी वार्ता की। राष्ट्रीय लोकदल के नेता विधानमंडल दल और बुढाना से विधायक राजपाल बालियान के नेतृत्व में पुरकाजी विधायक अनिल कुमार मीरापुर से विधायक चंदन सिंह चौहान शामली की थाना भवन से विधायक अशरफ अली खान और शामली से विधायक प्रसंग चौधरी शुक्रवार को मुजफ्फरनगर जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह से औपचारिक मुलाकात की और इस मुलाकात के जरिए उन्होंने जनपद में किसानों की विभिन्न समस्याओं के साथ-साथ अन्य मामलों में चर्चा की।
विधायक राजपाल बालियान ने बताया कि आज उन्होंने जिलाधिकारी से औपचारिक मुलाकात की है इसके साथ ही किसानों की समस्याओं में गन्ना भुगतान सहित अन्य समस्याओं को लेकर वार्ता की। उन्होंने बताया कि बुढाना ब्लॉक प्रमुख का भी एक मामला था, जिसमें कार्य योजना पुराने ब्लॉक प्रमुख के समय की है। वर्तमान की ब्लॉक प्रमुख के समय में केवल एक भुगतान के मामले में उनके खिलाफ जांच बैठा दी है, उसके मामले में भी वार्तालाप की है। उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी द्वारा भूपेंद्र चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के मामले में राजपाल बालियान ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि राष्ट्रीय लोकदल के संघर्ष से भारतीय जनता पार्टी डरी हुई है इस वजह से जाट समाज के लोगों को अच्छे-अच्छे पदों से नवाजा जा रहा है, इससे चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा। लेकिन यह जरूर है कि जाट समुदाय को भारतीय जनता पार्टी अब खास तवज्जो दे रही है इसी खुशी के चलते अब वे अपने आंदोलन को और तेज करेंगे और 2024 में भारतीय जनता पार्टी का डटकर मुकाबला किया जाएगा।