मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाइन पुलिस ने कांवड़ियों की वेशभूषा पहन कर मोबाइल चोरी करने वाले चोर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से दस लाख कीमत के 100 मोबाइल बरामद हुए है। 28 मोबाइल उनके मालिकों को सौंप दिए गए। अधिकांश मोबाइल मोदीनगर, दिल्ली, मेरठ, बुलंदशहर निवासी लोगों के है।
पुलिस लाइन में एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापत ने प्रेसवार्ता में बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान मोबाइल चोरी होने की कई शिकायत मिली थी। सिविल लाइन थाने में सात मोबाइल चोरी होने के मुकदमे दर्ज हैं। सिविल लाइन थाना पुलिस ने इस मामले में मदीना कालोनी निवासी मोहम्मद भूरा, मोहम्मद अली उर्फ सुक्का, इरशाद उर्फ मोटा उर्फ चोनर, शहजाद व केवलपुरी निवासी आबिद को गिरफ्तार किया।
इन लोगों के पास से लगभग दस लाख की कीमत के 100 मोबाइल बरामद हुए है। एसपी सिटी ने 28 मोबाइल उनके मालिकों को सौंप दिए। इन लोगों ने मोबाइल चाेरी की लिखित शिकायत नहीं की थी। बरामद मोबाइलों के मालिकों का पता लगाया जा रहा हैं।
एसपी सिटी ने बताया कि पांचों आरोपियों ने बताया कि वह कांवड़ शिविर में आराम करने वाले कांवड़ियों के बीच में कांवड़ियों की वेशभूषा पहन कर पहुंच जाते थे। मौका देखकर मोबाइल चोरी कर आ जाते थे।
एसपी सिटी ने बताया कि गिरफ्तार पांच आरोपियों में से चार सगे भाई हैं। उनके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।