मुजफ्फरनगर/मोरना। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चार साल बाद 22 जुलाई को शुकतीर्थ आएंगे। कार्यक्रम के लिए प्रशासन तैयारी में जुटा है। केंद्रीय मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान, राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निर्वाल, डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी और एसएसपी संजीव सुमन ने स्वामी कल्याण देव हेलीपैड और सभास्थल का निरीक्षण किया।
मोरना से शुकतीर्थ के मुख्य मार्ग पर हरिदास समाधि स्थल के सामने सीएम की जनसभा के लिए वाटर प्रूफ पंडाल बनाया जा रहा है। सभा के बाद वह गंगा पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान एमएलसी वंदना वर्मा, सदर ब्लॉक प्रमुख अमित चौधरी, क्षेत्रीय किसान प्रकोष्ठ मंत्री अमित राठी, आचार्य अजय कृष्ण शास्त्री, जोगिंदर वर्मा, प्रदीप आदि मौजूद रहे। भाजपा नेताओं और प्रशासन के अधिकारियों ने जिला पंचायत के गेस्ट हाउस और स्वामी गोवर्धन दास के आश्रम में भी कार्यक्रम को लेकर मीटिंग की।
वर्ष 2019 में वीतराग स्वामी कल्याण देव की पुण्यतिथि पर भागवत पीठ शुकदेव आश्रम पधारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पर्यटन एवं संस्कृति विभाग से कई विकास योजनाओं का शुभारंभ किया था। करीब दस करोड़ के बजट में धार्मिक नगरी में स्वामी कल्याण देव मुख्य द्वार, ढाई करोड़ से पार्क, आधुनिक चार शौचालय और गंगा किनारे महिला घाट का निर्माण कराया था। योजनाओं का वर्चुअल उद्घाटन खुद सीएम कर चुके हैं।
ग्राम पंचायत की ओर से जमीन उपलब्ध नहीं कराए जाने की वजह से सॉलिड वेस्ट प्लांट लगाने का कार्य लंबित है। तीर्थ के ग्राम पंचायत क्षेत्र में होने की वजह से नगर विकास का बजट जारी नहीं हो पाता, इस वजह से पर्यटन एवं संस्कृति विभाग ने नई योजनाएं तैयार की है। पिछले माह सूबे के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह यहां आए थे और उन्होंने स्वामी ओमानंद से जमीन उपलब्ध कराने की मांग की थी।
पांच मई 2022 को हरिद्वार में प्रदेश सरकार के भगीरथी गेस्ट हाउस का लोकार्पण समारोह था। जिसमें पर्यटन सचिव मुकेश मेश्राम की ओर से शुकतीर्थ के संत महात्माओं को आमंत्रित किया गया। भागवत पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद से हरिद्वार में हुई भेंट में मुख्यमंत्री ने स्वयं शुकतीर्थ आने का वायदा किया था।