मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली पुलिस ने मकान से मोबाइल चोरी करने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 12 मोबाइल बरामद किए है। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है।

मोहल्ला अम्बा विहार निवासी साजिद ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि अज्ञात ने मकान में घुसकर दो मोबाइल चोरी कर लिए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी। पुलिस ने मकान से मोबाइल चोरी करने वाले आरोपी दिलनवाज उर्फ दिल्लू निवासी किदवईनगर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर मकान से चोरी किए दो मोबाइल, अन्य दस मोबाइल, एक टैबलेट व एक चाकू बरामद किया है।