शामली। किसी वक्त शामली जनपद सहित पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आतंक का पर्याय रहे मुकीम काला की आज चित्रकूट जेल में गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई। इस पूरी घटना में मुकीम काला सहित जेल के तीन कैदी मारे गए। मुकीम काला ने अपनी जिंदगी की शुरुआत चिनाई मजदूर के रूप में की थी, लेकिन एक बार जब वह अपराध की राह पर चला तो फिर उसने पीछे मुडकर नहीं देखा। जानिए वेस्ट यूपी में कैसे पसरा था मुकीम काला का खौफ, नीचे क्लिक कर अगले पेज पर जाएं ओर पढें पूरी खबर