मुजफ्फरनगर। एटूजेड प्लांट से बुढ़ाना मोड़ तक सड़क के चौड़ीकरण में आ रही नौ हजार वर्ग मीटर जमीन पालिका खरीदेगी। इस बीच में कुल 30 खसरा नंबर आ रहे हैं। किसान चार गुना दाम मांग रहे हैं प्रशासन दोगुना देने को तैयार है।
एटूजेड प्लांट पर एकत्र कूड़े के निस्तारण के लिए शासन के निर्देश पर एक कंपनी को ठेका दिया गया है। कंपनी ने नदी पर पुल और मार्ग के चौड़ीकरण की शर्त रखी है। डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी के निर्देश पर एसडीएम सदर और पालिका ईओ उन किसानों से बात कर रहे हैं चौड़ीकरण में जिनकी जमीन आ रही है। ईओ हेमराज ने बताया कि एटूजेड से बुढ़ाना मोड़ तक कुल 30 खसरा नंबर आ रहे हैं। इनमें से केवल नौ हजार वर्ग मीटर जमीन चौड़ीकरण में आ रही है। कुल एक हेक्टेयर जमीन भी नहीं है।
नियम के अनुसार किसानों का जो पैसा बैठता है उतना पालिका देने को तैयार है। किसान कुछ ज्यादा पैसे की मांग कर रहे हैं। एसडीएम सदर परमानंद झा ने बताया कि किसान सर्किल रेट का चार गुना मांग रहे हैं। जमीन नदी खादर की है। नियम के अनुसार केवल दोगुना ही भुगतान किया जा सकता है। किसानों से लगातार वार्ता चल रही है जल्द ही समाधान निकल सकता है।