
बागपत। जनपद के चांदीनगर थाना क्षेत्र के गांव पांची में आज सुबह दिन निकलते ही भतीजों ने अपने ताऊ की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद मामले की छानबीन शुरु कर दी। बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद के चलते हत्या की गई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक चांदीनगर थाना क्षेत्र के गांव पांची निवासी 60 वर्षीय इनामुलहक बुधवार सुबह सात बजे अपने पुत्र जुबैर के साथ बस स्टैंड स्थित अपने मेडिकल स्टोर पर जाने के लिए घर से निकला था। पूर्व प्रधान नासिर के घर के समीप इनामुलहक के दो भतीजे मिले तो दोनों पक्षों में गाली-गलौज हो गई। विवाद बढ़ने पर भतीजों ने ताऊ इनामुलहक की गोली मारकर हत्या कर दी। जुबैर ने किसी तरह जान बचाई। वारदात के बाद हमलावर फरार हो गए। हत्या का कारण पुराना पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है।
धमाकेदार ख़बरें
