
मेरठ। मेरठ से सटे सरूरपुर थानाक्षेत्र के पांचली बुजुर्ग में मुजफ्फरनगर के युवक की हत्या कर शव को पास ही के जंगल में बने ट्यूबवेल की हौज में फेंक दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना ही जानकारी ली। पुलिस ने शव का पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवकी की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह ग्रामीणों ने सरूरपुर के जसड़ राजमार्ग पर सरकारी टयूबवैल की हौज में एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना ही जांच पड़ताल की और हौज में औंधे मुहं पड़े युवक के शव को बाहर निकाला। मृतक की जेब से मिले आधारकार्ड से उसकी पहचान हो सकी। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान जितेंद्र उम्र 36 वर्ष पुत्र धनसिंह के रूप में हुई है जो मुजफ्फरनगर के समोली का रहने वाला है। घटनास्थल पर खाली बीयर की बोतल आदि पड़ी मिली हैं।
पुलि के अनुसार प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया है कि युवक को शराब पिलाने के बाद उसकी पानी से भरे हौज में डुबाकर हत्या की गई है। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। मामले ही जांच पड़ताल की जा रही है। उधर, युवक की हत्या की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों मुजपफरनगर से मेरठ पहुंचे हैं। पुलिस मामले को आपसी रंजिश से जोड़कर देख रही है।परिजनों से भी मामले में पूछताछ की जा रही है।
अभी-अभीः एक फरवरी को फिर होगी भाकियू की महापंचायत, होगा ये बडा ऐलान #FarmersProtest #FarmersProtests #RakeshTikait #RakeshTiket
https://t.co/wLCAe0Suoy— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) January 30, 2021
धमाकेदार ख़बरें
