आर्थिक अपराध शाखा ने 4 साल से फरार चल रहे यूपी के जिला मुजफ्फरनगर के गांव बूड़िया खुर्द निवासी सैयद तजमुल हुसैन नकवी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी ने 5 लोगों को विदेश भेजने के नाम पर 15 लाख रुपए ठगे थे। आरोपी को कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है, ताकि आरोपी से पैसे की और झांसे में आए लोगों के दस्तावेज बरामद किए जा सकें। बता दें कि बिलासपुर पुलिस ने साल 2018 में यूपी के बूड़िया खुर्द निवासी सैयद तजमुल हुसैन नकवी पर विदेश भेजने के नाम पर 15 लाख रुपए ठगने के आरोप में केस दर्ज किया था। गांव मिल्कखास निवासी शिवकुमार, गुरमीत, दीपक, मंगौली निवासी राजपाल, यूपी के टटोहल निवासी सतपाल ने शिकायत दी थी कि सैयद तजमुल हुसैन नकवी ने उन्हें बताया था कि वह वर्क परमिट पर लोगों को कनाडा भेजने का काम करता है। प्रति व्यक्ति 10 लाख रुपए उसने मांगे थे। पांच लाख रुपए पहले देने थे और पांच लाख रुपए विदेश जाने के वहां पर मिलने वाले वेतन से काटे जाएंगे। वे आरोपी के झांसे में आ गए थे। आरोपी ने उनसे प्रति व्यक्ति 3 लाख रुपए एडवांस में ले लिए थे। आरोपी ने उन्हें बताया कि 26-28 फरवरी 2018 को उनकी फ्लाइट है और वीजा लग गया लेकिन आरोपी ने उन्हें कनाडा नहीं भेजा। आरोपी ने पैसे देने से मना कर दिया।