मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के गांव परासोली निवासी 35 वर्षीय युवक की हत्या कर उसका शव गांव हरियाखेड़ी के जंगल में नहर के पास फेंका।
सूचना मिलने पर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया तो परिजनों ने विरोध किया। परिजनों ने हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने तक शव को उठने नहीं दिया। सीओ बुढ़ाना विनय गौतम, कोतवाली प्रभारी बृजेश शर्मा सहित अन्य पुलिसकर्मी ग्रामीणों को समझाने के प्रयास में लगे हुए हैं। युवक जनपद बागपत के गांव टिकरी में वेल्डिंग का कार्य करता था।