भोपा (मुजफफरनगर)। शुकतीर्थ खादर और बिजनौर जिले में भोपा के जनता इंटर कॉलेज की लगभग 500 बीघा कृषि भूमि पर कब्जे का आरोप है। कॉलेज प्रशासन ने राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल से कॉलेज की भूमि को कब्जा मुक्त कराने की मांग की गई है। मंत्री ने भी बिजनौर डीएम को पत्र लिखा हैं।
मुजफ्फरनगर जिले के जनता इंटर कॉलेज भोपा की प्रबंधन टीम ने बताया कि ब्रह्मलीन वितराग स्वामी कल्याण देव महाराज ने जनता इंटर कॉलेज की स्थापना वर्ष 1949 में की गई थी। इस विद्यालय के आसपास भी उसकी कृषि भूमि है। इसी दौरान नौ अगस्त 1949 में भोपा क्षेत्र के गांव मलपुरा निवासी पंडित दामोदर प्रसाद,चंद्रमुनी एवं प्रदुमन कुमार ने 500 बीघा कृषि भूमि जनता इंटर कॉलेज से संबंधित संस्था शिक्षा परिषद हायर सेकेंडरी स्कूल भोपा को दान दी थी। भूमि स्थिति वर्तमान मौजा ग्राम मजलिसपुर तौफीर है।
बताया कि इसी के साथ साथ भूमि का रकबा जिला बिजनौर की ही तहसील सदर भी लगता है। काफी समय तक विद्यालय की कृषि भूमि पर कृषि कार्य किया जाता रहा है, लेकिन इसी बीच विगत कई वर्षों से संस्था की कृषि भूमि पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है। इस संबंध में बिजनौर प्रशासन को अवगत भी कराया गया है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका। जनता इंटर कॉलेज प्रबंधन टीम ने इस संबंध में अब राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल से कॉलेज की कृषि भूमि को कब्जा मुक्त कराने की मांग रखी। राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भी बिजनौर डीएम को पत्र लिखा हैं।