मुज़फ्फरनगर। कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को वहलना चौक से हत्या के एक मामले में 7 साल से फ़रार 25 हज़ार के एक ईनामी हत्यारे नौशाद को गिरफ़्तार किया है।
आरोपी के पास से पुलिस ने एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है।
सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए हत्यारोपी नौशाद ने किदवई नगर मौहल्ले में सन 2014 में अपने भाईयों के साथ मिलकर एक व्यक्ति नज़ाकत उर्फ़ छोटा की हत्या कर दी थी।
इस मामले में आरोपी नौशाद के भाईयों को उम्रकैद की सज़ा मिल चुकी है। लेकिन आरोपी नौशाद तभी से फ़रार चल रहा था। जिसपर पुलिस ने 25 हज़ार का ईनाम भी घोषित कर रखा था। आज पुलिस ने सुचना मिलने पर ईनामी हत्यारे नौशाद को दबोच लिया और गिरफ़्तार करके जेल भेज दिया है।