मुजफ्फरनगर में भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि नगर निकाय चुनाव में धांधली नहीं होने देंगे। चुनाव शांति पूर्ण तरीके से साफ सुथरा होना चाहिए। महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि जो कैमरा पुरकाजी नगर पंचायत में 35 हजार रुपये में लगा वही कैमरा आगरा शहर में दो लाख रुपये का लगा है।

मंगलवार को भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत पुरकाजी पहुंचे।उन्होंने गौ शाला व वाल्मीकि बस्ती में बने आधुनिक तालाब आदि जगहों का भ्रमण किया।उसके उपरांत वह नगर पंचायत द्वारा पुरुषों के लिए बनाये गए नवनिर्मित जिम में पहुंचे। पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सरकार किसानों का उत्पीड़न कर रही है। सरकार ने गन्ने का मूल्य घोषित नहीं किया है। हरियाणा में गन्ने का मूल्य 362 रुपये व पंजाब में 382 रुपये है, जबकि उत्तर प्रदेश में 350 रुपये है। गन्ने की फसल पर खर्च अधिक होता है। इस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि एमएसपी कानून पर किसानों ने बड़ी लड़ाई लड़ी है।मगर सरकार कोई जवाब नहीं दे रही है।हर फसल पर एमएसपी होने के साथ ही रंगनाथन की रिपोर्ट लागू होनी चाहिए।सरकारों को अपने घोषणा पत्र पर कार्य करना चाहिए। प्रदेश सरकार ने कहा था कि किसानों को बिजली मुफ्त मिलेगी। मगर ऐसा नहीं हुआ।किसानों के ट्यूबवेल पर मीटर लगाए जा रहे हैं।

हरियाणा में बिजली मूल्य 15 रुपये हॉर्स पावर है और उत्तर प्रदेश में 95 रुपये हॉर्स पावर है।आज गांवों में किसानों के बच्चे बेरोजगार हैं। मंहगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि जो कैमरा पुरकाजी नगर पंचायत में 35 हजार रुपये में लगा वही कैमरा आगरा शहर में दो लाख रुपये का लगा है। इसकी भी जांच होनी चाहिए।

इस दौरान नगर चेयरमैन जहीर फारूकी, नगर अध्यक्ष भाकियू इरशाद फरीदी, आलम मैम्बर, हाफिज मोहसिन, जिम ट्रेनर सरफराज के अलावा हरियाणा के सोनू मालपुरिया, हरि सिंह, भीम सिंह कामरेड, राकेश देशवाल पानीपत, रामकिशन जींद, बलवान सिंह, शमशाद फरीदी आदि लोग मौजूद रहे।