मुज़फ्फरनगर। जनपद में वाईफ स्वैपिंग की शर्मनाक घटना सामने आई है। जिसके चलते पीड़ित पत्नी ने न्यायालय के माध्यम से अपने पति और देवर पर मुकदमा दर्ज कराया है। दरअसल नई मंडी कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवती की दूसरी शादी गुरुग्राम में सौरभ डुडेजा नाम के व्यक्ति से 14 जनवरी 2021 को हुई थी। शुरुआत में सबकुछ ठीक रहा। लेकिन एक दिन उसका पति शापिंग के बहाने धोखे से उसे वाईफ एक्सचेंज पार्टी में दिल्ली ले गया। पीड़िता का आरोप है कि वहां उसकी अस्मत से खिलवाड़ किया गया। आरोप ये भी है कि उसके बाद वाईफ एक्सचेंज पार्टी में जाने से इंकार करने पर पति ने उसके साथ कुकर्म की घटना को भी अंजाम दे डाला।
वही पीड़िता का आरोप है कि उसके देवर शुभम डुडेजा ने भी उसके साथ कई बार जबरन रेप किया। पति से शिकायत की तो पति ने कहा उसकी अभी शादी नहीं हुई, और जब तक उसकी शादी नहीं होती तब तक ऐसे ही रहना पड़ेगा। आपको बता दें इस दौरान पीड़िता के साथ कई बार मार पिटाई भी की गई। पीड़िता द्वारा जब इसका विरोध किया गया तो पति सौरभ डुडेजा ने उसे गुरुग्राम में एक अलग किराये का कमरा लेकर दे दिया। आरोप है कि उसके देवर ने वहां जाकर भी उसके साथ रेप किया और उसका वीडियो बना लिया। पुलिस में शिकायत करने पर देवर ने वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी तक दे डाली।
पीड़िता का कहना है कि उसने इस मामले की शिकायत मुजफ्फरनगर एसएसपी तथा थाना पुलिस से भी की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद पीड़िता ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया तब जाकर इस मामले में एसीजेएम-1 कोर्ट के आदेश पर नई मंडी कोतवाली पुलिस ने पीड़िता के पति सौरभ डुडेजा और देवर शुभम डुडेजा के विरुद्ध धारा 376, 307, 323, 504 और 506 में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।
इस मामले में सीओ मंडी हिमांशू गौरव ने बताया कि थाना नई मंडी में एक महिला द्वारा अपने पति और ससुराल वालों के विरुद्ध उत्पीड़िन सम्बंधित कुछ गंभीर आरोप लगाये है। जिसपर माननीय न्यायालय के आदेश अनुसार थाना नई मंडी पर धारा 376,307,323.504 और 506 में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।