मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जनपद निवासी युवा भाजपा नेता से ऑनलाइन बातें करते हुए युवती ने उसकी अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर ली। इसके बाद अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर अवैध वसूली करने का दबाव बनाया गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवा भाजपा नेता कुछ दिन पूर्व फेसबुक पर ऑनलाइन था। इसी दौरान एक युवती ने ऑनलाइन आते हुए उसके साथ वीडियो चैटिंग शुरू कर दी। युवती ने भाजपा नेता के साथ अश्लील बातें करनी शुरू कर दीं और उसे बातों में उलझाकर उसके कपड़े उतरवा लिए।
इसी दौरान युवती ने भाजपा नेता की अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर ली। अब भाजपा नेता के व्हाट्सएप पर युवती के साथ रिकॉर्ड की गई अश्लील क्लिप भेजकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर रुपयों की मांग की जा रही है।
पीड़ित ने मामले में फेसबुक आईडी से छेड़छाड़ करते हुए फर्जी व अश्लील वीडियो बनाकर रुपयों की मांग करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस मामले में एसएसपी अभिषेक यादव ने मीडिया को बताया कि ऑनलाइन चेटिंग के दौरान युवक की अश्लील वीडियो क्लिप रिकॉर्ड कर ली गई थी, जिसे वायरल करने की धमकी देकर अब उससे रुपयों की मांग की जा रही है। रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। साइबर सेल के माध्यम से मामले का खुलासा करने के प्रयास किए जा रहे हैं।