मुजफ्फरनगर। तीनों कृषि कानून अध्यादेश को एक साल पहले पांच जून को लागू किए जाने के विरोध में दिल्ली बार्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों के आहवान पर भाकियू कार्यकर्ताओं ने जिले की चारों तहसीलों के कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया और तीनों कानूनों की प्रतियां फूंककर विरोध जताते हुए इन्हें रद्द करने और एमएसपी पर कानून बनाने की मांग की। किसानों ने पांच जून शनिवार का दिन संपूर्ण क्रांति दिवस के रूप में मनाया। मुजफ्फरनगर सदर तहसील पर प्रदर्शन के बाद कलेक्ट्रेट की ओर जा रहे किसानों को रोकने पर मीनाक्षी चौक पर पुलिस से झड़प भी हुई। बाद में भाकियू कार्यकर्ताओं ने महावीर चौक पर धरना प्रदर्शन शुरू किया। नीचे क्लिक कर अगले पेज पर जाएं ओर पढें पूरी खबर, साथ ही देखें वीडियो व तस्वीरें