मुजफ्फरनगर। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा सोमवार को कुरुक्षेत्र से गुजरेगी। यहीं पर भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत छत्तीसगढ़ के किसानों के मुद्दे पर राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे। टिकैत ने कहा कि वह यात्रा में शामिल नहीं होंगे, लेकिन मुलाकात होगी।
भाकियू नेता गौरव टिकैत ने बताया कि कांग्रेस शासित राज्यों के किसानों के मुद्दों पर राहुल गांधी से यह मुलाकात की जाएगी। किसानों की समस्याओं का समाधान कराने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। भाकियू एक अराजनैतिक संगठन है, इस वजह से किसी राजनीतिक दल की यात्रा में शामिल नहीं हो सकते। कुरुक्षेत्र में भाकियू की पंचायत है, इसमें छत्तीसगढ़ के किसान भी भाग ले रहे हैं।