मुज़फ्फरनगर : भोपा की बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण किसान सहकारी समिति लि. से संबंधित 137 किसानों को पैसा जमा करने के बाद भी वसूली नोटिस भेजा गया है। इस कार्यवाही से किसानों में रोष है। समिति चेयरमैन कपिल राठी उर्फ बिल्लू का कहना है कि उच्च अधिकारियों ने जांच के लिए समिति का गठन किया है। मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है जांच-पड़ताल कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
भोपा की बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति लि. में 2400 किसानों का लेन देन है। समिति ने 24 सितंबर को 137 किसानों को 90 लाख रुपये बकाया का भुगतान करने को नोटिस भेजा तो किसानों की नींद उड़ गई। नोटिस मिलते ही भंडूरा, बेलड़ा, मिर्जाटिल्ला आदि गांवों के अनेकों ऐसे किसान भोपा समिति पर पहुंचे, जिन्होंने बकाया धनराशि समय पर जमा कर रसीद भी ले रखी थी। किसानों ने वहां मौजूद अधिकारियों को जमा कराई गई धनराशि की रसीद दिखाते हुए नोटिस दिये जाने पर रोष भी प्रकट किया। साथ ही उन्होंने अधिकारियों से मांग रखी की किसानों व समिति के बीच इस तरह की हरकत करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जाए। बकाया नोटिस मिलने से किसान चिंतित हैं।
बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति लि.भोपा के सचिव अंकित चौधरी का कहना है कि किसानों के पास बेशक रसीद है, लेकिन उनका पैसा जमा क्यों नहीं हुआ है, कारण क्या है इसकी जांच की जा रही है। आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।