मुजफ्फरनगर। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने जौली रोड पर डीसीएम में ले जाई जा रही तीन गायों को मुक्त कराया। पकड़ने के प्रयास के दौरान बजरंग दल कार्यकर्ता व उसकी पत्नी पर दराती से हमला कर डीसीएम चालक फरार हो गया। गायों को वध के लिए ले जाने का आरोप लगाते हुए कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर हंगामा किया।
छपार क्षेत्र के गांव दतियाना निवासी बजरंग दल कार्यकर्ता सुशर्मा अपनी पत्नी को बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज में उपचार दिला कर बाइक पर वापस लौट रहे थे। उन्होंने मेरठ की तरफ से एक डीसीएम में तीन गाय मुजफ्फरनगर की तरफ ले जाते हुए देखा। उन्होंने डीसीएम का पीछा करते हुए यह सूचना बजरंग दल के जिला उपाध्यक्ष सुमित बजरंगी को दी।
डीसीएम चालक गायों को लेकर कूकड़ा के जौली चौराहे से जाने लगा तो सुशर्मा ने डीसीएम को रोक कर चालक से गाय के बारे में जानकारी करनी चाही। आरोप है कि उसने धमकी देते हुए सुशर्मा पर दराती से हमला कर दिया। दंपती किसी तरह बच पाया। सुशर्मा व उनकी पत्नी ने आरोपी चालक को पकड़ना चाहा तो डीसीएम चालक ने उन्हें गोली मारने की धमकी दी और दराती फेंककर भाग गया। मौके पर काफी लोग एकत्र हो गए।
इसी बीच सुमित बजरंगी अपने साथी रोहित, निकुंज आदि के साथ मौके पर पहुंचे और हंगामा किया। सूचना देने पर नई मंडी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद क्रेन की मद्द से पुलिस गायों से लदी डीसीएम को अपने साथ ले गई।
बाद में सभी कार्यकर्ताओं ने नई मंडी कोतवाली पहुंच कर हंगामा किया। आरोप लगाया कि सभी गायों को वध के लिए ले जाया जा रहा था। एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापत ने कहा कि डीसीएम के नंबर से वाहन मालिक का पता लगाया जा रहा है। पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।