मुजफ्फरनगर। जनपद के 72 इंटर काॅलेजों को यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र बनाने पर मुहर लग गई है। जनपद स्तरीय समिति के अनुमोदन के पश्चात माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बृहस्पतिवार को परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी। इनमें शहर के 15 इंटर काॅलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है, जबकि अन्य तहसील व देहात क्षेत्र के 57 इंटर काॅलेजों को वरीयता दी गई है।

माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षाओं के लिए जिले में लगभग 57477 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिनमें हाईस्कूल के 29571 और इंटरमीडिएट के 27906 विद्यार्थी शामिल हैं। बोर्ड परीक्षार्थियों में हाईस्कूल स्तर पर 15615 बालक, जबकि 13956 बालिकाएं शामिल होंगी। इंटरमीडिएट में यह आंकड़ा बालकों का 14735 और बालिकाओं का 13171 है।

परीक्षा की शुचिता और परीक्षार्थियों की सहूलियत के हिसाब से जिलास्तरीय समिति ने परीक्षा केंद्र अनुमोदित करते हुए आपत्ति मांगी थी। विभिन्न इंटर काॅलेजों के प्रधानाचार्यों और प्रबंधकों ने कुल 50 आपत्ति दर्ज कराई थीं। आपत्तियों के निस्तारण के बाद बृहस्पतिवार को माध्यमिक शिक्षा परिषद ने परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि जिले में 72 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यदि किसी संस्था के छात्र, उनके अभिभावक, प्रधानाचार्य या प्रबंधक को परीक्षा केंद्रों के संबंध में पुनः कोई आपत्ति है तो वह माध्यमिक शिक्षा परिषद के पोर्टल upmsp.edu.in पर 2 दिसंबर 2024 तक ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं। इसके बाद कोई आपत्ति स्वीकार नहीं होगी।

नगर क्षेत्र के 15 काॅलेजों को बनाया परीक्षा केंद्र : इस्लामिया इंटर काॅलेज, डीएवी इंटर काॅलेज, जैन इंटर काॅलेज, दीपचंद्र ग्रेन चैंबर इंटर काॅलेज, राजकीय इंटर काॅलेज, एसडी इंटर काॅलेज, एमएम इंटर काॅलेज, आर्य कन्या इंटर काॅलेज, एमपीएल इंटर काॅलेज, जैन कन्या पाठशाला इंटर काॅलेज, जैन कन्या इंटर काॅलेज नई मंडी, एसडी गर्ल्स इटंर काॅलेज गांधी काॅलोनी, वैदिक पुत्री पाठशाला कन्या इंटर काॅलेज, लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर, गाॅड ग्रेस इंटर काॅलेज सरवट।