मुजफ्फरनगर : मीरापुर कस्बे के मोहल्ला कोटला निवासी चिकित्सक डॉ. रईस आजम सोमवार रात परिवार के साथ घर में सो रहे थे। रात में करीब दो बजे घर में चार्जिंग के दौरान खड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटी में अचानक विस्फोट हो गया। इसके बाद अन्य स्कूटी और कार में आग लग गई। कुछ ही देर में आग पूरे घर में फैल गई।

आग लगी देख पड़ोस के लोगों ने शोर मचाया और डॉ. रईस आज़म को फोन कर जगाया, जिसके बाद चिकित्सक ने तीसरी मंजिल पर सो रहे परिवार के अन्य सदस्यों को जगाया और पड़ोस की छत से कूदकर परिवार बाहर आया। मोहल्ले वासियों ने पानी डालकर घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक दो स्कूटी, कार्र, वाशिंग मशीन, फ्रिज, डबल बेड आदि घरेलू सामान जलकर राख हो चुके थे। पीड़ित के अनुसार आग लगने से करीब 25 लाख का नुकसान हुआ ।