मुजफ्फरनगर: गैंगस्टर संजीव जीवा की पत्नी और 25 हजार की इनामी रही पायल माहेश्वरी अचानक थाना सिविल लाइंस पहुंची। थाना सिविल लाइंस पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए शुक्रवार को भी थाने पर बुलाया है। गैंगस्टर एक्ट में पायल माहेश्वरी को सुप्रीम कोर्ट से गिरफ्तारी पर स्टे मिल गया था। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने पायल को आदेश दिया था कि वह जांच में पुलिस का सहयोग करे।
नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के एक व्यापारी ने कुख्यात रहे संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा, उसकी पत्नी पायल माहेश्वरी समेत नौ लोगों के खिलाफ रंगदारी मांगने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसी आधार पर पिछले साल नई मंडी कोतवाली पुलिस ने सभी पर गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की थी। संजीव जीवा की लखनऊ कोर्ट में पेशी के दौरान हत्या हो चुकी है।
गैंगस्टर एक्ट में उसकी पत्नी पायल माहेश्वरी फरार चल रही थी। जनपद पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था। एसएसपी ने उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की थीं। वहीं, दो दिन पूर्व पायल माहेश्वरी को गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट से स्टे आर्डर मिल गया। सुप्रीम कोर्ट ने इस शर्त पर स्टे दिया था कि वह पुलिस को जांच में सहयोग करेगी। जांच में सहयोग न करने पर स्टे को खारिज कर दिया जाएगा।
वहीं, गुरुवार को पायल माहेश्वरी अपने अधिवक्ता के साथ थाना सिविल लाइंस पहुंची। नई मंडी थाने पर दर्ज गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे की जांच थाना सिविल लाइंस पुलिस कर रही है। पुलिस ने पायल से पूछताछ की। इसके बाद नई मंडी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बबलू सिंह वर्मा ने भी थाना सिविल लाइंस पहुंचकर पायल से पूछताछ की।