मुज़फ्फरनगर : अल्पसंख्यक वर्ग की लड़की घर से चली गई थी। उसके पिता ने मोहल्ला दक्षिणी चमारान निवासी गैर समुदाय के युवक के विरुद्ध अपहरण का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया था।
पुरकाजी से लापता लड़की प्रेमी संग शादी करने के बाद थाने पहुंच गई। उसने अपनी मर्जी से घर से जाकर शादी करने की बात कही। पुलिस उसकी आयु जानने के लिए मेडिकल परीक्षण कराने की कार्रवाई में जुटी है।
18 दिसंबर को क्षेत्र निवासी अल्पसंख्यक वर्ग की लड़की घर से लापता हो गई थी। उसके पिता ने 25 दिसंबर को कस्बे के मोहल्ला दक्षिणी चमारान निवासी गैर समुदाय के एक युवक के विरुद्ध बेटी को बहला फुसलाकर अपहरण कर ले जाने का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया था। शुक्रवार को लड़की पुरकाजी थाने पहुंची। उसने पुलिस से कहा कि उसके पिता ने युवक के विरुद्ध गलत मुकदमा दर्ज कराया है। वह स्वयं अपनी मर्जी से युवक के साथ गई थी। उसने उसके साथ शादी कर ली है।
सीओ सदर राजू कुमार साव ने बताया कि लड़की के परिजनों ने पुलिस को दो प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए गए थे। उनमें लड़की की उम्र अलग-अलग है। उसके बालिग व नाबालिग होने की पुष्टि अभी नहीं हुई। उसकी आयु जानने के लिए डॉक्टरी परीक्षण कराया जाएगा। न्यायालय में बयान दर्ज कराने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।