मुज़फ्फरनगर। एक महिला ने पुरकाजी कस्बे के एक चिकित्सक पर उपचार में लापरवाही बरतने का आरोप लगाने के मामले की शिकायत सीएमओ से की। शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच कर क्लीनिक सील कर दिया। संचालक को नोटिस देकर तीन दिन में अपना रजिस्ट्रेशन दिखाने के निर्देश दिए गए हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो में गांव बरला निवासी एक महिला ने पुरकाजी के डॉ़ मनोज कुमार के क्लीनिक पर आकर हंगामा किया था। डॉक्टर पर अपने पुत्र के उपचार में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया गया था। महिला ने आरोप लगाया था कि डॉक्टर द्वारा गलत उपचार करने से उसके बच्चे की हालत बिगड़ गई है।
सीएमओ के निर्देश पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ़ अशोक कुमार के नेतृत्व में टीम आरोपी डॉक्टर के क्लीनिक पर जांच करने आई थी। मगर डॉक्टर के नहीं मिलने पर टीम वापस लौट गई। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्लीनिक सील कर दिया।
पुरकाजी प्रभारी चिकित्सक डॉ़ सुमित कुमार ने बताया कि सीएमओ के आदेश पर क्लीनिक सील करने की कार्रवाई की गई है। आरोपी डॉक्टर को नोटिस देकर तीन दिन में अपना रजिस्ट्रेशन दिखाने के निर्देश दिए हैं।