मुज़फ्फरनगर : सहारनपुर के कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि नफरत फैलाने वाले लोगों को हमारा मजहब माफ नहीं करता है। हमारे मजहब में ऐसे लोगों की बख्शीश नहीं है। सड़कों पर उतरकर पत्थरबाजी मत करो, विरोध जताना है तो हाथों पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताओ।

कोर्ट सभी के लिए एक है। कोर्ट के माध्यम से अपनी लड़ाई लड़ो। किसी पार्टी का नाम लिए बिना कहा कि जो विपक्षी लोग हम से कराना चाहते हैं, वही हम कर रहे हैं। भाजपा वक्फ बोर्ड कानून लेकर आई है, जिसमें न तुम्हारी मस्जिदें बचेंगी न तुम्हारे करबला और मदरसे।

पूर्व मंत्री सईदुलजमा, जिलाध्यक्ष सुबोध शर्मा, राकेश पुंडीर, बिलकिश चौधरी, नरेंद्र पाल वर्मा, नावेद खान, गीता काकरण, अरशद राणा, लक्की, अशोक सैनी आदि।